
रायपुर
छत्तीसगढ़ में एम्स की तैयारी किसी भी स्थिति से निपटने काफी पुख्ता है। कोरबा जिले के कटघोरा में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी को देखते हुए रायपुर एम्स ने 52 और वेंटिलेटर मंगाए हैं। पहले 75 वेंटिलेटर थे। वहीं अब 52 और वेंटिलेटर के आने से इसकी संख्या 127 हो गई है।
एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा में केस सामने आने के बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका को देखते हुए 52 और वेंटिलेटर मंगाए गए है। वहीं अब एम्स में वेंटिलेटर की संख्या 127 हो गई है। इधर राज्य सरकार ने कोरोना सैंपल का जांच बढ़ाया है। अब रायपुर मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमण की जांच होगी।माइक्रोबायोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने 1 दिन में 90 सैंपलों की जांच का लक्ष्य तय किया है। इधर स्वास्थ्य मंत्री व विभाग के सचिव कटघोरा में मिले केस के बाद हर घंटे पूरे प्रदेश का अपडेट ले रहे हैं। सरकार हर स्थिति पर पैनी नजर रखी हुई है।