कोरोना की जंग में मदद के लिए उतरे संजय दत्त

इस वक्त महामारी की इस घड़ी में वे लोग एक वक्त के भोजन के लिए भी जूझ रहे हैं, जो रोज कमाकर अपना घर चलाते थे। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए कई सितारे सामने आए और अब नया नाम संजय दत्त ने भी उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है।
बताया जा रहा है कि संजय दत्त ने कोरोना से जंग के दौरान 1000 फैमिली के खाने का इंतजाम किया है और इसके लिए उन्होंने सावरकर शेल्टर्स के साथ हाथ मिलाया है। इस वक्त पूरा देश अलग-अलग तरह की दिक्कतों से जूझ रहा है, जिसमें से सबसे बड़ी परेशानी गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी है।
संजय दत्त ने कहा है, 'यह पूरे देश के लिए गंभीर संकट की घड़ी है। हर कोई एक-दूसरे की मदद कर रहा, चाहे वह जैसे भी हो, यहां तक कि अपने घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही क्यों न हो। मैं बस अपनी तरफ से जितना अधिक से अधिक लोगों के लिए संभव हो छोटी सी मदद देने की कोशिश कर रहा हूं।'
सावरकर शेल्टर्स के चेयरमैन रुपेश सावरकर ने कहा है, 'कोरोना वायरस से इस लड़ाई में लोगों का मिल-जुलकर सामने आना दिल को छू जानेवाला है। यहां कई ऐसे लोग हैं जिन्हें इस वक्त खाना तक नसीब नहीं हो रहा। संजय दत्त की ओर से ऐसे लोगों की मदद का लिए आगे आना एक शानदार पहल है। उनकी तरफ से मानवता का यह प्रयार दूसरों के लिए प्रेरणादायक है कि लोग एक-दूसरे की मदद के लिए जो संभव हो वो मदद कर सकते हैं।'