कोरोना की मार जारी, देश में अब तक 324 मौत

नई दिल्ली
संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस देश में अपना व्यापक असर दिखा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार चली गई है, जबकि 324 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालात इतने नाजुक हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले ही कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
दिल्ली के पश्चिम विहार में कंटेनमेंट जोन
महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना का असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. दिल्ली सरकार ने बचाव के लिये ऐसे इलाकों को सील करने का कदम उठाया है, जहां से भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आते हैं. इसी कड़ी में पश्चिम विहार के कृष्णा अपार्टमेंट A-1B ब्लॉक को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है यानी इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
सोनिया गांधी का संदेश
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी के बीच देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की. साथ ही कोरोना फाइटर्स की तारीफ भी की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है.