
रायपुर
नगरीय प्रशासन विभाग के जारी आदेश के मुताबिक अब जनप्रतिनिधि, एनजीओ और धार्मिक संस्था खाद्य और आवश्यक सामग्री नहीं बांट सकेंगे। दरअसल लॉकडाउन और सोशल डिसटेंसिंग के निदेर्शों का पालन नहीं होने कारण निर्देश जारी किए गए हैं। अब जरूरतमंदों तक जिला प्रशासन ही पहुंचाएगी आवश्यक सामग्री पहुंचाएगी।
राज्य सरकार ने सभी निगम आयुक्त और नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे किसी भी जनप्रतिनिधि, एजेंसी, संस्थाओं और व्यक्तियों के द्वारा आवश्यक सामग्री वितरण को रोकते हुए यह सूचित करें कि, वे आवश्यक राहत सामग्री जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।राज्य शासन ने पत्र में उल्लेख किया है कि जन स्वास्थ्य की दृष्टि से अति आवश्यक फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किए जाने की संभावना बनी रहती है, इसके साथ-साथ लॉकडॉउन का पूर्ण पालन में भी कठिनाई आ रही है।राज्य शासन ने निर्देशित किया है कि आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराने वाले समस्त जनप्रतिनिधियों और दान दाताओं का नाम सम्मान स्वरुप सोशल मीडिया में उनका नाम धन्यवाद ज्ञापित कर सकते हैं।