
रायपुर
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में भी 20 तारीख तक किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। पहले कुछ अनुमति देने पर विचार किया गया था, लेकिन फिलहाल इसको टाल दिया गया है।
हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले में अन्य राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में नियंत्रण है। बावजूद इसके किसी तरह की ढील नहीं दी जा रही है। पहले होटल-रेस्टोरेंट और कुछ अन्य संस्थानों को छूट देने पर विचार चल रहा था। लेकिन अब 20 तारीख तक ढील नहीं दी जाएगी। आवागमन को लेकर कुछ समस्याएं जरूर है। इसमें से इलाज आदि के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेकर दूसरे जिले में जाने की छूट दी जा सकती है। खाद्य सामग्री आदि की किल्लत न हो इसके लिए मालवाहनों के लिए विशेष रूप से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिनमें उन्हें रोका नहीं जाएगा। यह सब केन्द्र के दिशानिर्देश के बाद ही हुआ है। प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन पूरी तरह सफल है। ग्रामीण खुद इसको लेकर जागरूक हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीण इलाकों में रोजगार मूलक काम शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। ताकि गांवों से शहर की ओर आने से रोका जा सके। शराब दुकान और पंजीयन दफ्तर भी बंद रहेंगे।