
रायपुर
राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने लॉकडाउन के समय सीमा को बढ़ाए जाने के फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी के निर्णय का स्वागत कर लोगों को सहयोग और निदेर्शों का पालन करने आम जनता से अपील की है।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी ने पीएम मोदी के निर्णय को सही ठहराया है। अपने बयान में अजीत जोगी ने कहा कि वैश्विक स्थिति के अनुसार यह निर्णय लिया गया है।
राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने ट्वीट कर लिखा- 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के पीएम मोदी के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। यह फैसला 130 करोड़ देशवासियों के स्वास्थ्यरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सोशल डिस्टेंस समेत सरकार के समस्त निदेर्शों का पालन करें, जल्द ही हम इस महामारी पर विजय पा लेंगे।