
रायपुर
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में दूषित पानी के कारण पीलिया फैलने से पीलिया ग्रस्त हुए मरीजों से मिलने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल आज जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीलिया पीड़ितों से भेटकर हालचाल जाना और चिकित्सकों से उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के बहुत बड़े हिस्से में पीलिया फैला है पीलिया फैलने के कारण प्रभावित क्षेत्र में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ शिविर लगाकर त्वरित कार्यवाही की गई। श्री अग्रवाल ने भैरव नगर, बंधवापारा, खो खो पारा, ब्रम्हपुरी, चंगोराभाठा, प्रोफेसर कॉलोनी का दौरा कर मरीजों के घर घर जाकर मुलाकात की और पीलिया से बचने पानी उबालकर पीने सहित आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बेड की व्यवस्था करने के साथ ही इलाज की श्रेष्ठ व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है इसलिए वार्डों की बस्तियों को कार्यकतार्ओं के द्वारा सैनिटाइज करने का कार्य लगातार जारी है।