
बीजापुर
कोरोना महामारी और जारी लॉकडाउन के बीच भी नक्सलियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नक्सलियों ने फिर कायराना हरकत दिखाते हुए सहायक आरक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात सहायक आरक्षक कुरसम रमेश की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने जवान पर ग्रामीणों का पैसा, बकरा और मुर्गा लूटने के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है. नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमिटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.