बिलासपुर
संतोष मेमोरियल शतरंज एकेडमी और जिला शतरंज संघ ने रेडक्रास सोसायटी को दिया 41 हजार का सहयोग

Spread the love
बिलासपुर
कोरोना प्रबंधन के लिए बिलासपुर जिला शतरंज संघ और संतोष शतरंज अकादमी द्वारा रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर को 41 हजार रूपए की सहयोग राषि प्रदान की है। इस राषि का डिमांड ड्राफ्ट उन्होंने आज कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को सौंपा। इस अवसर पर शतरंज संघ से सह सचिव मनीष कुमार शाह, और एकेडमी के संचालक देवव्रत तिवारी उपस्थित थे।