बिज़नेस

अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़ों ने बिटकॉइन की जड़ें हिलाई, 8 महीने में 69,000 से 21925 डॉलर पर आया

 नई दिल्ली।
 
क्रिप्टो बाजार में भारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। शीर्ष क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 20 हजार डॉलर के स्तर तक पहुंच गया। यह 18 माह का इसका निचला स्तर है। हालांकि, बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 21 हजार डॉलर के स्तर तक पहुंच गया। दूसरी सबसे बड़ी करंसी इथेरियम में भी गिरावट आई और यह 1200 डॉलर के नीचे बना रहा। रिपल भी 35 सेंट्स के भाव पर रहा।
 
विशेषज्ञों का कहना है कि बिटकॉइन की कीमत में अभी और गिरावट देखी जा सकती है। यह 20 हजार डॉलर के स्तर के नीचे भी पहुंच सकता है। एक दिन पहले सोमवार को बिटकॉइन 15.38 फीसदी गिरकर 23500 डॉलर पर आ गया था। गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में बिटकॉइन की कीमत 21 हजार डॉलर के आसपास थी। इसके बाद से इसके भाव में लगातार उछाल दर्ज किया गया।
 
70 फीसदी तक टूटा
नवंबर 2021 में बिटकॉइन ने 69,000 डॉलर के अपने उच्चतम स्तर छूआ था। इसके बाद से इसमें गिरावट का सिलसिला जारी है। मार्च 2022 में यह 49000 डॉलर तक आ गया। अप्रैल और मई में यह 32 से 35 हजार डॉलर तक बना रहा रहा। जून में यह सीधे 21 हजार डॉलर तक आ गया। इस तरह बिटकॉइन में नवंबर 2021 से लेकर जून 2022 तक करीब 70 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

इस वजह से टूट रहा बिटकॉइन
बीते शुक्रवार को अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े आए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक मई में अमेरिका की महंगाई दर बढ़कर 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इसके बाद फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज रेट बढ़ाने और राहत पैकेज वापस लेने की वजह से क्रिप्टो बाजार में गिरावट आ रही है।

 

Related Articles

Back to top button