मध्य प्रदेशराज्य

अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन

अमरपाटन
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत संचालित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में 15 दिवसीय रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रकार के लघु उद्योग से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश सेडमैप भोपाल एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग म प्र शासन द्वारा किया गया।
            
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को फ्रूट प्रोसेसिंग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों को बनाना एवं उनको सुरक्षित रखने की विधि की जानकारी दी गई। साथ ही सॉफ्ट टॉयज के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खिलौनों का निर्माण सिखाया गया। बैंकिंग एवं उद्यमिता संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।  इस कार्यक्रम के प्रशिक्षण दल में  सतीश कुमार वर्मा- जिला समन्वयक, उद्यमिता विकास केंद्र सतना,  प्रमोद श्रीवास्तव- प्रोजेक्ट ऑफिसर सेडमैप भोपाल,  सत्य सागर जिला प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग सतना,  चेतना सिंह बघेल आदि के द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्था प्रमुख डॉ एसपी सिंह ने  छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा सीखे हुए कार्य को करने की सलाह प्रदान की। इस अवसर पर डॉ बीडी आनंद, डॉ श्रीकांत शुक्ला, डॉ साधना मंडलोई, प्रोफेसर अनुष्का सिंह भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button