देश

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,24 घंटे में 5233 कोरोना मरीज, 7 लोगों की मौत

नई दिल्ली
 देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5233 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3345 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की जान चली गई है। देश में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 28857 है। हालांकि अच्छी बात यह है कि संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की संख्या काफी कम है।

देश में सबसे ज्यादा नए केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां मंगलवार को 1881 नए केस मिले। इसी के साथ राज्य में नए केस में 81 प्रतिशत का उछाल मंगलवार को दर्ज किया गया। 18 फरवरी के बाद राज्य में कोरोना केस के मामले में ये सबसे बड़ा उछाल है। राज्य में B.A.5 वेरिएंट का एक केस भी मंगलवार को सामने आया। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अकेले 1242 नए केस मिले। यह सोमवार को मिले केस से करीब दोगुना है।

महाराष्ट्र के अलावा जिन चार राज्यों से सबसे अधिक कोविड केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उसमें केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) के नाम शामिल है। सामने आए कुल नए केसों में से 84.08 फीसदी इन पांच राज्यों से हैं। वहीं, कुल नए केसों में अकेले महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94 फीसदी है।

इस बीच बीते 24 घंटे में देश में 14 लाख 94 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज भी लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में 194 करोड़ से ज्यादा (1,94,43,26,416) कोविड टीकों की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ महामारी शुरू होने से अब तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,31,90,282 हो गई है और अब तक कुल 5,24,715 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मामलों की संख्या 28,857 है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.06 फीसदी हो गए हैं।

वहीं एक दिन में 3,345 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.84 फीसदी है। देश में अब तक कुल 4,26,36,710 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,94,43,26,416 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 14,94,086 डोज लगाई गई है। मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,28,449 है। एक्टिव मामलों की संख्या 109 है। अब तक कुल 2,27,640 मरीज ठीक हो चुके हैं और राज्य में अब तक कुल 700 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है।

जून में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
कोरोना के आंकड़ों को देखें तो इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। एक जून से सात जून तक हर दिन चार हजार के आसपास मामले दर्ज किए गए। जबकि, सप्ताह समाप्त होते ही 5000 से ज्यादा मामले सामने आए। आंकड़ों को देखें तो एक जून को 2745, दो जून को 3712, तीन जून को 4041, चार जून को 3962, पांच जून को 4270, छह जून को 4518 और सात जून को 3741 मामले सामने आए। वहीं आज 5233 मामले दर्ज किए गए। 

Related Articles

Back to top button