खूबसूरती में मौसी करीना कपूर को टक्कर दे रही हैं समायरा

करिश्मा कपूर 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। करिश्मा का भोलापन औ? मासूम चेहरा फैंस को आज भी याद है। आज भले ही एक्ट्रेस फिल्मों से दूर है, लेकिन वो अपनी फोटोज से उन्हें अपडेट्स देती रहती है। करिश्मा की एक बेटी है, जो 17 साल की गई है। अपनी मां की तरह से समायरा बेहद खूबसूरत है। करिश्मा कपूर ने साल 2004 में संजय कपूर से शादी की थी। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन तक चली नहीं और दोनों अलग हो गए। उनके दो बच्चे है। बेटी की नाम समायरा है और बेटे का नाम कियान है। समायरा की तसवीरें इन दिनों चर्चा में छाई हुई है। इन फोटोज में वो काफी स्टनिंग लग रही है। करिश्मा कपूर की बेटी खूबसूरती के मामले में कई स्टारकिड्स को टक्कर दे रही है। उनके नाम से एक पेज इंस्टाग्राम पर है, जिसमें उनकी कुछ फोटोज पोस्टेट है। हालांकि ये स्टारकिड का अकाउंट है या फैनपेज है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। समायरा किसी फोटो में मिरर सेल्फी लेती दिख रही है तो किसी में वो अपने परिवार के साथ दिख रही है। समायरा कपूर इस फोटो में मिरर-सेल्फी दिख रही है। स्लीवलेस व्हाइट टॉप में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही है। गले में एक पतली सी चेन है और उन्होंने कुछ स्टाइलिश रिंग पहनी है। एक फोटो में वो रेड शॉर्ट ड्रेस में दिख रही है। वो किसी बेंच पर बैठी हुई और उसके साथ करीना का बेटा तैमूर भी है। एक तसवीर में समायरा कपूर अपनी मासी करीना कपूर के साथ नजर आ रही है। करीना और वो एथनिक ड्रेस में है और बेबो उसे प्यार से गाल पर किस कर रही है। एक अन्य तसवीर में वो अपनी मां के साथ खड़ी है। करिश्मा पिंक जंपसूट में है और समायरा रेड आउटफिट में है। स्टारकिड अपनी मां से हाइट में बस थोड़ी सी छोटी दिख रही है।