फिर एक बायोपिक में नजर आएंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आ रहे है। अक्षय कुमार हर साल अपनी शानदार फिल्में लेकर आते है। उनके पास फिल्मों का भंडार रहता है। इस साल भी कुछ ऐसा ही है। अब खबरें आ रही है कि अक्षय जल्द ही करण जौहर की बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले है। इस फिल्म का अनाउंसमेंट जल्द ही होगा। इस फिल्म में अनन्या पांडे की भी एंट्री होने वाली है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने जा रही ये फिल्म लॉयर और एक्टिविस्ट सी शंकरन नायर की बायोपिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय इस बायोपिक फिल्म में शंकरन नायर का रोल अदा करने वाले है। फिल्म के लिए मेकर्स ने अनन्या पांडे को अपनी पहली पसंद रखा है। वे फिल्म में एक जूनियर लॉयर का एक किरदार निभाती दिखाई देंगी। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।