उत्तर प्रदेशराज्य

राजा जयचंद के ‘घर’ में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का विरोध, इत्रनगरी को बदनाम करने का आरोप

 कन्‍नौज
 
इसी हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का इत्र नगरी में जबर्दस्त विरोध हो रहा है। यहां के लोग राजा जयचंद के समर्थन में आगे आकर फिल्म में गलत तथ्य के आधार पर कन्नौज की गलत छवि पेश करने का आरोप लगा रहे हैं। यही वजह रही के यहां शहर इकलौते सिनेमा हॉल में फ़िल्म को नहीं दिखाया जा रहा है। फिल्म के रिलीज होते ही यहां रोजाना विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

दिल्ली के आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज की यशगाथा से लबरेज इस फिल्म को यहां रिलीज होने से पहले ही शंका के बादल मंडरा रहे थे। दरअसल यहां के सामाजिक संगठनों में इस बात को लेकर नाराजगी रही है कि दिल्ली के सम्राट रहे पृथ्वीराज चौहान के मोहम्मद गौरी के हाथों शिकस्त के लिए कन्नौज के राजा जयचंद को जिम्मेदार ठहराया जाता है। कन्नौज के सामाजिक संगठन राजा जयचंद को एक यश्स्वी और प्रतापी शासक मानते हैं। इसीलिए फिल्म पृथ्वीराज सम्राट के बनने की खबर यहां आते ही इस बात को लेकर नाराजगी मिल रही थी कि उसमें राजा जयचंद की छवि गलत तरीके से पेश की जाएगी। यही वजह रही कि सामाजिक संगठनों के विरोध की वजह कर यहां अक्षय कुमार की इस फिल्म को सिनेमा हॉल का पर्दा नसीब नहीं हुआ। शहर की कान्यकुब्ज सेवा समिति, राजा जयचंद समिति से जुड़े लोग इसका लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि राजा जयचंद पृथ्वीराज चौहान के मुकाबले ज्यादा प्रतापी शासक थे।

 

Related Articles

Back to top button