सीरीज से भारत को झटका,ऋषभ पंत बने कप्तान

Spread the love

 नई दिल्ली

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में 5 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

टीम के कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि केएल राहुल की जगह किसे स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है.

क्या कहा बीसीसीआई ने?

बीसीसीआई ने बताया कि केएल राहुल को राइट ग्रोइन इंज्युरी (पेट और जांघ के बीच का हिस्सा चोटिल) हुई है. जबकि कुलदीप यादव को नेट प्रैक्टिस में बैटिंग के दौरान राइट हैंड में चोट लगी है. ऐसे में चोट के चलते दोनों प्लेयर सीरीज से बाहर हो गए हैं. सेलेक्शन कमेटी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान नियुक्त किया है.

भारतीय टीम के टॉप-3 प्लेयर सीरीज से बाहर

बता दें कि इस सीरीज से पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को पहले ही आराम दिया गया है. राहुल के चोटिल होने से भारत के टॉप-3 प्लेयर टीम से बाहर हैं. श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव भी स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Related Articles

Back to top button