फर्श से अर्श तक

चुनावों के लिए पुलिस ने बनाई विशेष रणनीति

ग्वालियर
 पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस (Police) प्रशासन भी सक्रिय है। पुलिस ने ऐसे शातिर अपराधियों की निगरानी बढ़ा दी है जो किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा कर सकते हैं। एसएसपी अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) का कहना है कि जिले में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होंगे इसके पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।

ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 846 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए पर्याप्त फ़ोर्स रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ग्वालियर में डकैत जैसी कोई समस्या नहीं है फिर ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक डकैत के मूवमेंट की सूचना मिलती रहती है।

एसएसपी अमित सांघी ने बताया ग्वालियर के घाटीगांव, मुराईन एके पहाड़गढ़ और शिवपुरी के सुभाषपुरा क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में कभी कभी मुरैना के रहने वाले एक डकैत की सूचना मिलती है , इस पर करीब 55 हजार रुपए का इनाम है।  उन्होंने कहा कि पुलिस की नजर डकैत के मूवमेंट पर पूरी तरह है।

उन्होंने बताया कि दो दिन पहले 6 जिलों के नोडल इलेक्शन अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ग्वालियर में हुई थी जिसमें तय हुआ है कि किसी भी तरह की सूचना आएगी तो उसे एक दूसरे को शेयर किया जायेगा। जॉइंट पेट्रोलिंग की जाएगी।  एसएसपी ने कहा कि हमारी पेट्रोलिंग टीम बराबर गश्त कर रही है जल्दी ही डकैत को पकड़  लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button