छत्तीसगढ़रायपुर

झुलसाने वाली गर्मी जारी,10 से राहत की उम्मीद

रायपुर
झुलसाने वाली गर्मी से लोगों को 10 जून तक मुक्ति मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा। साथ ही प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी बुधवार को भी जारी रही। राजस्थान व गुजरात से आने वाली गर्म हवा के चलते दिन के साथ रात में भी गर्म हवा चल रही है। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी बनी हुई है। बुधवार को सुबह से रायपुर समेत प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। लोग झुलसाने वाली धूप से हलकान रहे। रायपुर में पारा 45 से कम होने का नाम नहीं ले रहा। लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम अभी थोड़ा कमजोर पड़ गया है। इसके चलते संभव है कि 13 जून को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाला मानसून दो-तीन दिन विलंब हो जाए।मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से रायल सीमा तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। दूसरी द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल के ऊपर हिमालय क्षेत्र, सिक्किम होते हुए 0.9 किमी ऊंचाई तक है। इनके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।

Related Articles

Back to top button