देश

देश में कोरोना के 24 घंटे में मिले 7240 नए मामले,दूसरे दिन 40 फीसदी मरीज बढ़े

नई दिल्ली
 देश में कोरोना वायरस (Covid 19 Cases in India) फिर सिर उठा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर नया अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक, 24 घंटे में ही कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले बढ़े हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,240 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 8 लोगों की मौत भी हुई है।

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। गुरुवार सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 3641 की बढ़ोतरी हुई। देश में अब सक्रिय केस 32,498 हो गए हैं। अपडेट आंकड़ों के मुताबिक आठ और लोगों की महामारी से मौत हुई है। इसे मिलाकर अब तक कुल 5,24,723 मौतें हो चुकी हैं।

बता दें कि बीते 1 मार्च के बाद कोरोना के इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में मिले हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 2,701 केस मिले. महाराष्ट्र में चार महीनों बाद कोरोना के इतने मामले आए हैं.

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब  2.13 फीसदी और  वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.31 फीसदी हो गई है. अब तक (8 जून तक) देश में कुल 85.38 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 3,40,615 सैंपल की जांच की गई है.  

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 194.59 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है

 

Related Articles

Back to top button