छत्तीसगढ़रायपुर

भाजपा अजजा मोर्चा ने गौर नृत्य के साथ मनाया सुशासन व गरीब कल्याण दिवस

दंतेवाड़ा
केंद्र की मोदी सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर दंतेवाड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में विविध आयोजन किए गए। इसी कड़ी में जिले के ग्राम पंचायत पालनार में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा आदिवासी समाज के मसीहा भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र के चारो ओर आदिवासी संस्कृति का गौर ढोल नृत्य कर 08 वर्ष की उपलब्धियों को गीत संगीत के माध्यम से लोगों को बताया गया।

इस दौरान भाजपाइयों ने जम कर खुशियां मनाते हुए गांव की कुल देवी माता गुड़ी परिसर में वृक्षारोपण सहित सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम की स्मृति बनाए रखने के लिए विभिन्न आयोजन किए गए। सभा के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने केंद्र सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में सिलसिले वार जानकारी दी।

गौरतलब है कि प्रदेश में पहली बार गौर नृत्य के जरिए नाच-गाकर 08 वर्ष की सफलता बताने के साथ-साथ, घर-घर बिजली, घर-घर पानी, स्वच्छ भारत मिशन (शौचालय), उज्जवला गैस योजना, गरीबों के लिये पक्के मकान, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना(05 लाख तक मुफ्त इलाज), किसानों के लिये किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं पर ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी दी गई।

इस दौरान अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी, भाजपा जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा चैतराम आटामी, कार्यक्रम संयोजक रामबाबू गौतम, अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा मुन्ना मरकाम, जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी, सरपंच पालनार सुकालू मुड़ामी, मण्डल अध्यक्ष सोमडु कोर्राम, जनपद सदस्य लक्ष्मी लेकाम, अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष मंगल बघेल, मण्डल महामंत्री हेमन्त कश्यप, हरीश मरकाम सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button