उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी उपचुनाव: BSP के स्टार प्रचारकों की सूची में दिग्गज नेता सतीश चंद्र मिश्रा का नाम नहीं

 लखनऊ
राज्यसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों- आजमगढ़ और रामपुर पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के इस्तीफों की वजह से खाली हुईं इन दोनों सीटों में से आजमगढ़ पर सबसे ज्यादा निगाहें लगी हुई हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा का नाम शामिल नहीं है।

बीएसपी की तरफ से बुधवार देर शाम जारी की गई इस सूची में जहां पार्टी में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले सतीश चंद्र मिश्रा का नाम नहीं है, वहीं खुद मायावती और प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। इनके अलावा मुनकाद अली को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। आपको बता दें कि आजमगढ़ से बीएसपी ने गुड्डू जमाली को टिकट दिया है, तो वहीं सपा से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने यहां से एक बार फिर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को मैदान में उतारा है।
 

Related Articles

Back to top button