
राजनांदगांव
पिछले दिनों में डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा इंदामरा एबीस फैक्ट्री के पास वाहन चालक से अवैध लेनदेन करने की शिकायत पर नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा तस्दीक करने और जांच करने के बाद सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कप्तान ने आरक्षक को निलंबित कर दिया ।
नगर पुलिस अधीक्षक ने इस लेनदेन की जांच करते हुए पुलिस कप्तान को घटना के संबंध में अवगत कराया गया कि प्रधान आरक्षक क्रमांक 406 द्वारिका प्रसाद यादव, डायल-112 थाना लालबाग द्वारा 3 जून की रात्रि निर्धारित पॉईन्ट भानुपरी चौक को छोड़कर रात्रि 03.00 से 03.35 बजे के बीच इंदामरा एबीस फैक्ट्री के पास वाहन चालक से लेनदेन करते पाया गया। जिस पर पुलिस कप्तान संतोष सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रधान आरक्षक क्रमांक 406 द्वारिका प्रसाद यादव को निलंबित कर रक्षित केन्द्र राजनांदगांव संबद्ध किया गया।
पुलिस कप्तान राजनांदगांव संतोष सिंह अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों को कॉप आॅफ द मंथ एवं अन्य पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई करते है वही दूसरी ओर अनुशासनहीनता या ड्यूटी पर लापरवाही करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सजा भी देने से नही चूकते ।