खेल

हरभजन सिंह की उमरान मलिक, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और अर्शदीप को लेकर भविष्यवाणी! टी20 WC 2022 में खेल सकते हैं ये सभी

नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू हो रही पांच मैचों की घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्रदर्शन के आधार पर दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई, वहीं उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे नए चेहरे टीम में शामिल हुए। इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे क्रिकेटरों के पास बड़ा मौका होगा कि वह इस टूर्नामेंट के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकें।

हरभजन ने कहा कि यह ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के पास बेहतरीन मौका है कि वे अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल लेवल पर प्रभावित करें। इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, 'यह इन युवाओं के पास बड़ा मौका है कि वे इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ खास करें। टीम मैनेजमेंट ने इस बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है और उनमें क्षमता है कि वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले अच्छा प्रदर्शन करें।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय बने हरभजन ने कहा कि उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर टिकी होंगी। चहल ने आईपीएल-15 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप अपने नाम की। उन्होंने का, 'युजवेंद्र चहल अभी अपनी लाइफ की बेस्ट फॉर्म में हैं, आईपीएल में उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 विकेट चटकाए जो इस सीजन में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट थे।'

Related Articles

Back to top button