सहायक ग्रेड-3 पदों पर भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन 16 को
कोण्डागांव
कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के अंतर्गत सहायक ग्रेड-03 पद के लिए विज्ञापित 10 पदों की भर्ती हेतु आयुक्त एवं अध्यक्ष विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर से प्राप्त अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जारी वरीयता सूची अनुसार अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 16 जून 2022 को प्रात: 11.00 बजे से जिला कार्यालय कोण्डागांव प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में किया जायेगा। जिसके संबंध में अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाईट कोण्डागांव डॉट जीओवी डॉट इन में व जिला कार्यालय कोण्डागांव के नोटिस बोर्ड पर अवलोकन हेतु प्रकाशित किया गया है।
दस्तावेज सत्यापन में अभ्यर्थी को स्वयं के आॅनलाईन दर्ज किए गए विवरण अनुसार अपने मूल दस्तावेजों में कक्षा 10वीं, 12वीं की अंकसूची, कम्प्यूटर दक्षता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, नियुक्ति आदेश, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य अर्ह-दस्तावेज स्वयं के 02 रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो सहित सम्पूर्ण दस्तावेज की मूल एवं स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।