मनोरंजन

एआर रहमान अब्दु रोजिक का गाना सुन रह गए दंग

दुबई में एक इवेंट में जिस अब्दु रोजिक ने धूम मचा दी थी वह अब इंडिया में अपना जलवा बिखेरते नजर आए। सिंगर एआर रहमान की बेटी खातिजा के वेडिंग रिसेप्शन में अब्दु रोजिक को न्यौता मिला और उन्होंने इस समारोह में हिस्सा भी लिया। अब खुद अब्दु रोजिक ने एआर रहमान के साथ अपना जबरदस्त वीडियो शेयर किया जिसे देख फैंस जमकर अब्दु रोजिक की तारीफ कर रहे हैं।

अब्दु रोजिक ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एआर रहमान के साथ वीडियो शेयर किया। वह इस म्यूजिकल शाम में अपनी खूबसूरत आवाज से जलवा बिखेरते नजर आए। वह स्टेज पर 'बेटा हमारा ऐसा काम करेगा' गाना गाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए एआर रहमान गॉडफादर बताया। वहीं एआर रहमान ने अब्दु रोजिक  से हाथ मिलाया और उनकी गायिकी को सराहा।

एआर रहमान की बेटी खामिता का रिसेप्शन
सिंगर एआर रहमान की बेटी खातिजा रहमान ने 5 मई 2022 को शादी रचाई और 10 जून 2022 को दोनों का वेडिंग रिसेप्शन हुआ। इस पार्टी में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से लेकर ऐक्ट्रेस मनीषा कोइराला व सोनू सूद समेत कई सितारे पहुंचे।

कौन हैं अब्दु रोजिक
अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। वह अभी 18 साल के हैं और उन्हें दुनिया का सबसे छोटा व कामयाब सिंगर कहा जाता है। वह तजाकिस्तान के रैप सॉन्ग गाकर मशहूर हुए। वह खुद का यूट्यूब चैनल एनलोड मीडिया चलाते हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उन्हें ढाई मिलियन से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं।

Related Articles

Back to top button