मध्य प्रदेशराज्य

नगर निगम चुनाव: सात साल बाद नामांकन पत्र खरीदने वालों की लगी भीड़

 भोपाल
राजधानी में लंबे समय बाद यानी सात साल बाद नगर निगम चुनाव को लेकर आज से चुनावी समर शुरू हो गया है। भले ही भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अब तक किसी भी प्रत्याशी को अपना समर्थन नहीं दिया, लेकिन चुनाव लड़ने की लालसा रखने वाले दर्जनों लोग चुनावी समर को लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंच रहे हैं। हालांकि पहले दिन नामांकन खरीदने का सिलसिला जारी है। संभवत: सोमवार से फार्म जमा होने का सिलसिला शुरू होगा। निगम चुनाव के लिए शहर के सभी 7 एसडीएम कार्यालय में सभी 85 वार्डों के नामांकन फार्म 11 जून से जमा होने लगे हैं।

भोपाल में 6 जुलाई को होगा मतदा
राजधानी में पहले चरण में यानी 6 जुलाई को मतदान होने हैं। 11 जून यानी आज से पार्षद और महापौर के नामांकन फार्म भरने का सिलसिला शुरू हो गया है।  जिसके तहत संबंधित उम्मीदवार अपने वार्ड क्षेत्र के एसडीएम दफ्तर में नामांकन दाखिल कर सकेंगे। महापौर पद के उम्मीदवारों को कलेक्टर के यहां नामांकन दाखिल करना होगा। पार्षद उम्मीदवार को 5 हजार और महापौर उम्मीदवार को 20 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करना पड़ेगी।

इन वार्डों के यहां होंगे नामांकन जमा
हुजूर एसडीएम- 1, 2, 3, 4, 5, 6
बैरागढ़ एसडीएम- 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 21
गोविंदपुरा एसडीएम- 36, 37, 38, 39, 40, 41, 44, 58, 59, 69, 70, 71, 75, 76, 77, 78, 79
टीटी नगर एसडीएम- 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 46, 47
शहर एसडीएम- 19, 20, 22, 23, 34, 35, 42, 43, 45, 48, 50, 51
एमपी नगर एसडीएम- 52, 53, 54, 55, 56, 57, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 68, 72, 73, 74
कोलार एसडीएम- 80, 81, 82, 83, 84, 85

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद जिला पंचायत के वार्डो की तस्वीर साफ हो गई। यहां के 10 वार्डो में अब कुल 79 प्रत्याशी मैदान में हैं। जनपद पंचायतों की बात करें तो दोनों पंचायतों में 296 नामांकन जमा किए गए थे। नाम वापसी के अंतिम दिन 26 दावेदारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी प्रशासन ने तेजी से करनी शुरू कर दी है। भोपाल जिले में पहले चरण में यानी 25 जून को मतदान होगा।

जिला पंचायत भोपाल के वार्डो की स्थिति
वार्ड 1 – 09
वार्ड 2 – 04
वार्ड 3 – 07
वार्ड 4 – 06
वार्ड 5 – 03
वार्ड 6 – 11
वार्ड 7 – 11
वार्ड 8 – 14
वार्ड 9 – 13
वार्ड 10 – 04

Related Articles

Back to top button