खेल

न्यूजीलैंड ने फिर जीता दिल! डेरिल मिशेल के छक्के से हुआ फैन का नुकसान तो कीवी टीम ने बीयर का ग्लास गिफ्ट कर की भरपाई

 नई दिल्ली
 इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा। मैच के पहले दिन कीवी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाकर मजबूत शुरुआत की है। दिन का खेल खत्म होने तक डेरिल मिशेल 81 और टॉम ब्लंडेल 67 रन बनाकर नाबाद रहे। मिशेल ने अपनी इस पारी के दौरान कुल दो छक्के लगाए, मगर इनमें से एक छक्के ने खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल, जैक लीच के ओवर में उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जो स्टेडियम में बैठे एक फैन के बीयर के ग्लास में सीधा जाकर गिरा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस घटना के कुछ देर बाद इंग्लैंड की बर्मी आर्मी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि न्यूजीलैंड की टीम ने फैन के नुकसान की भरपाई कर दी है और रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें एक बीयर का ग्लास दिया है। कीवी टीम की इस दरियादिली की हर कोई तारीफ कर रहा है। दिन का खेल खत्म होने के बाद मिशेल सुसान नाम की इस फैन से मिले और उनके साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई।

 दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की दमदार शुरुआत
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लाथम के बीच पहले विकेट के लिए शानदार 84 रन की साझेदारी हुई। टॉम लाथम 26 और विल यंग 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच के बाद न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे के विकेट गंवा दिये। निकोल्स को 16 रन के स्कोर पर स्लिप में जाक क्राउली ने जीवनदान दिया था। वह 30 रन बनाकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच देकर लौटे। तीन ओवर बाद फोक्स ने कोंवे (46) का कैच लपका जबकि गेंदबाज जिम्मी एंडरसन थे। पहले दिन स्टंप के समय डेरिल मिशेल 147 गेंदों में 81 रन और टॉम ब्लंडेल 136 गेंदों में 67 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button