छत्तीसगढ़रायपुर

पुरीपीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती का राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा 16 से

रायपुर
श्रीमजगद्गुरु-शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती का राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा 16 जून से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती का 80 वांं प्राकट्य महोत्सव राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा।  आषाढ कृष्ण पक्ष तृतीया 16 जून 2022 गुरुवार को गुरुदेव रेलमार्ग द्वारा हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में रायगढ़ से रायपुर आगमन होगा। गोवर्द्धनमठ-पुरीपीठाधीश्वर महाराज दोपहर 1:30 बजे रायपुर मोवा स्थित डॉ. देवेन्द्र नायक, श्रीमती नीता नायक के निवास स्थान बालाजी हाऊस (श्री बालाजी हॉस्पिटल दुबे कॉलोनी, मोवा के पास) रायपुर में पधारेंगे, जहां आशीवर्चन देंगे। सात दिवसीय राष्ट्रोत्कर्ष महोत्सव में श्रीमजगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज सत्संग आशीर्वचन दीनदयाल आॅडिटोरियम, साईंस कॉलेज परिसर में प्रदान करेंगे।

17 जून को 11:30 बजे से 1:30 बजे तक संगोष्ठी प्रश्नोत्तरी, दीक्षा एवं पादुका पूजन, 19 से 24 जून को सुदर्शन संस्थानम् आश्रम, रावांभाठा बिलासपुर रोड में 11:30 बजे से 1:30 बजे एवं 5 बजे से 7 बजे तक दीक्षा एवं पादुका पूजन होगा। गुरुदेव का संध्या 5 बजे से सुदर्शन संस्थानम् से भाटापारा के लिए प्रस्थान करेंगे। भाटापारा में 24 से 28 जून प्राकट्य महोत्सव एवं विशाल धर्मसभा 26 जून (9 बजे से 11 बजे) गुरुकुल स्कूल, तरेंगा रोड भाटापारा में होगा।

Related Articles

Back to top button