
कोरबा। पूर्व आईएएस अफसर व भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कोयला चोरी का एक फर्जी वीडियो वायरल कर फंस गए है, क्योंकि यह वीडियो जांच में फर्जी निकल गया हैं। पुलिस ने इस मामले में ओपी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई को ओपी चौधरी ने अपने ट्वीटर एकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हर अति का अंत तय है… यह दृश्य है छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित गेवरा-दीपका क्षेत्र के माइंस का… संगठित माफिया राज का खुला खेल… हजारों मजदूरों और सैकड़ों गाडि?ों से खुल्लम खुल्ला कोयले की चोरी.. सब कुछ अति की सीमा को पार चुका है हमारे छत्तीसगढ़ में..। जिसे कोरबा के गेवरा माइंस में कोयला चोरी का वीडियो बताया था। आईजी रतनलाल डांगी ने इस मामले में जांच टीम गठित किया और जांच में पाया गया कि यह वीडियो गेवरा नहीं बल्कि देश के किसी दूसरे कोयला खदान का है। इसके बाद पुलिस ने बाकीमोगरा क्षेत्र के रहने वाले मधूसूदन दास की रिपोर्ट पर ओपी चौधरी के खिलाफ धारा 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया है।