देश

भारतीय गुणवत्ता परिषद और आईकेजी पीटीयू में करार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने का करेंगे काम दोनों संस्थान

जालंधर
इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) और भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई), नई दिल्ली के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करार हुआ है। इसके तहत नए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने, ई-लर्निंग पाठ्यक्रमों को बेहतर पहचान देने पर भी काम किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग में बढ़ावा देने को नए क्षेत्र भी मिलेंगे, वहीं परिषद को क्वालिटी वर्क बढ़ाने में फी मदद मिलेगी। यूनिवर्सिटी के संयुक्त रजिस्ट्रार डा. आरपीएस बेदी ने कहा कि उद्योग व शिक्षा जगत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नए पाठ्यक्रम डिजाइन करने, उनके विकास के लिए फीडबैक तथा इनपुट साझा करने का संपूर्ण कार्य इस करार के तहत होगा। इससे जहां मिश्रित शिक्षा प्रणाली स्थापित होगी, वहीं इस करार के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिए नए क्षेत्रों की पहचान भी की जाएगी।

डा. बेदी ने कहा कि दोनों संस्थान करार के दायरे में एक-दूसरे से अपने मानव संसाधन साझा करेंगे, जिससे दोनों संस्थानों को एक दूसरे से सीखने का अवसर मिलेगा। इसके आलावा दोनों संस्थान पाठ्यक्रम में ई-क्वेस्ट के क्रेडिट ट्रांसफर करने पर भी काम करेंगे। यूनिवर्सिटी के कुलपति राहुल भंडारी ने कहा कि यह समय मिलकर क्वालिटी एजुकेशन पर काम करने का है और ऐसे करार इसी कड़ी में बेहतर भूमिका निभाते हैं। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एसके मिश्रा ने इसका सीधा लाभ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को होने का हवाला देते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर भारतीय गुणवत्ता परिषद के सेक्रेटरी जनरल डॉ. रवि पाल सिंह ने विशेष तौर पर इस करार की सराहना करते हुए इसे दोनों संस्थानों के लिए बेहतर पहल बताया ।

 

Related Articles

Back to top button