मध्य प्रदेशराज्य

माढ़ोताल में मकान पर दबिश देकर 135 पेटी नान एल्कोहलिक बीयर जब्त की

जबलपुर
 न्यू शोभापुर रांझी निवासी रितेश विश्वकर्मा 30 वर्ष ने ड्रीमलैंड माढ़ोताल निवासी अरुण विश्वकर्मा के घर में कलारी खोल रखी थी। पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर अरुण विश्वकर्मा के मकान से 135 पेटी नान एल्कोहलिक बीयर जब्त की। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त बीयर के सैंपल लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। माढ़ोताल पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के प्रतिवेदन पर एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि रितेश विश्वकर्मा पार्वती क्रिएसंस नामक फर्म का संचालक है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि उसने बड़ी मात्रा में एक्सपायरी बीयर का भंडारण किया है। ड्रीमलैंड में दबिश देकर एक्सपायरी बीयर की 135 पेटियों को जब्त किया गया है। रितेश विश्वकर्मा के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

 

Related Articles

Back to top button