मध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री चौहान ने सद्गुरू वासुदेव जग्गी के साथ किया पौध-रोपण

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सद्गुरू वासुदेव जग्गी ने भोपाल के अटल बिहारी वाजपेई सुशासन संस्थान परिसर में बरगद, पीपल और एक्जोरा के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह उपस्थित थी। श्रीमती साधना सिंह का आज जन्म-दिवस है, इस अवसर पर उन्होंने भी पौध-रोपण किया। मिट्टी बचाओ जन-जागरण अभियान पर निकले सद्गुरू, मोटरसाइकिल से सुशासन संस्थान पहुँचे। मुख्यमंत्री चौहान और श्रीमती साधना सिंह ने औषधीय पौधे भेंट कर उनका स्वागत किया।

आज लगाए गए पौधों में बरगद का धार्मिक महत्व है, आयुर्वेद के अनुसार इससे कई बीमारियों का इलाज संभव है। पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एक्जोरा पौधों में लाल, पीले, सफेद और नारंगी फूल के बड़े समूह होते हैं, जो पूरे साल लगातार सदाबहार पत्तियों से गेंद की तरह निकलते हैं।

 

Related Articles

Back to top button