मध्य प्रदेशराज्य

युवाओं को प्रगति पथ पर अग्रसर होते देखना ही मेरा लक्ष्य – मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संभावना कौशल एवं सामाजिक विकास संस्थान के विद्यार्थियों से भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए देखना ही मेरा लक्ष्य है। इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। युवाओं को अध्ययन के साथ खेलकूद तथा अन्य विधाओं में आगे बढ़ने के लिए सभी सुविधाएँ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी तथा अखिल भारतीय क्षत्रीय किरार महासभा की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह को संस्थान के बच्चों ने उनके जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ दी। श्रीमती साधना सिंह ने कहा कि मेरी शुभकामनाएँ हैं कि संस्थान के विद्यार्थी मेहनत कर अध्ययन शीलता के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें। विद्यार्थियों की सफलता ही उनकी ओर से मेरे जन्म-दिवस की भेंट होगी। श्रीमती साधना सिंह ने संस्थान के विद्यार्थियों को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएँ ग्रहण की। संस्थान के स्वामी दयानंद नगर स्थित केंद्र में यह कार्यक्रम हुआ।

 

Related Articles

Back to top button