बिज़नेस

लगातार 20वां दिन है जब पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह के बदलाव नहीं

 नई दिल्ली
 तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। 11 जून यानी शनिवार के दिन दिल्ली में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये लीटर पर स्थिर है। यह लगातार 20वां दिन है जब पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह के बदलाव नहीं हुए हैं।

बढ़ने वाली है कीमत: हालांकि, आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल, भारत की तरफ से खरीदे जाने वाले मानक कच्चे तेल का दाम एक दशक के उच्च स्तर 121 डॉलर प्रति बैरल पर है। इससे पहले कीमत का यह स्तर फरवरी/मार्च 2012 में देखा गया था।

नुकसान में हैं कंपनियां: तेल कंपनियां हर दिन लागत के अनुसार कीमतों को समायोजित करती हैं लेकिन नवंबर 2021 के बाद से ही पेट्रोल पंप पर बिकने वाले ईंधन के दाम लागत के मुकाबले कम हैं। बीते दिनों केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बताया था कि तेल कंपनियों ने सरकार से इस मामले में संपर्क कर राहत मांगी है।

 

Related Articles

Back to top button