मध्य प्रदेशराज्य

लालच देकर तेल कारोबारी को लगाया 21 लाख का चूना

भोपाल
 सरकारी विभाग में तेल की सप्लाई करने वाले व्यापारी को सस्‍ते में माल दिलाने का झांसा देकर 21.12 लाख रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने इस मामले में मुंबई की एक ई-ट्रेडर्स कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान सामने आया है कि तेल कंपनी के नाम से किसी फर्जी व्‍यक्‍ति ने कारोबारी को दो रुपये सस्ते में तेल दिलाने का झांसा देकर यह ठगी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक 49 जगदीश पसतानी सरकारी विभाग में तेल सप्लाई करने के पंजीकृत एजेंट हैं। उन्होंने तुममाला साईं कृपा ट्रेडर्स, मुंबई को 21.12 लाख रुपये के तेल का आर्डर दिया था और रकम भी दो किस्तों में आनलाइन ही ट्रांसफर कर दी थी। रकम लेने के बाद साईं कृपा टेडर्स के कर्ताधर्ताओं ने पैसे लेने के बाद भी तेल की सप्लाई नहीं की और फोन उठाना भी बंद कर दिया। इस मामले को लेकर व्यापारी ने पुलिस के आला अफसरों को लिखित में आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ी जानकारी जुटाने के बाद आरोपित को गिरफ्तार करेगी।

Related Articles

Back to top button