सपरिवार कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे सीएम शिवराज

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान तीन दिवसीय निजी प्रवास पर शुक्रवार को सपरिवार कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे। सीएम के साथ उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय व कुणाल भी हैं। आज सुबह मुख्यमंत्री ने पार्क के मुक्की गेट परिसर में पौधरोपण किया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने आजीविका मिशन से जुड़े सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से भी चर्चा की। एसएचजी की महिलाओं ने सीएम को बताया कि उनके समूह ने बैगा हाट का संचालन किया है। इसमें हर दिन बैगा नृत्य प्रस्तुति के कारण पर्याप्त आय हो सकती है। इसलिए बैगा हाट में हर दिन बैगा नृत्य प्रारंभ कराया जाए। मुख्यमंत्री आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर जरूरी कदम जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने मुक्की गेट परिसर में अपने परिवार के साथ आम,आंवला, जामुन,अमरूद के पौधों का रोपण किया।