मध्य प्रदेशराज्य

9 आईपीएस को मिला छत्तीसगढ़ कैडर, यूपीएससी 2020 में हुए थे चयनित

रायपुर
यूपीएससी 2020 में आईपीएस के चयनित अफसरों में से 9 को छत्तीसगढ़ कैडर आबंटित किया गया है जिसमें कवर्धा के रहने वाले आकाश श्रीश्रीमाल और महासमुंद के आकाश कुमार शुक्ला शामिल हैं।

कवर्धा के आकाश श्रीमाल ने 94वें रैंक हासिल किया था जबकि महासमुंद के आकाश कुमार शुक्ला ने 427वीं रैक हासिल की थी। वे भारतीय पुलिस सेवा में आए है और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आबंटित किया गया है। श्रीश्रीमाल और शुक्ला के अलावा बिहार के अमन कुमार झा, महाराष्ट्र के अक्षय प्रमोद, मध्यप्रदेश के रोहित कुमार शाह, राजस्थान के रविन्द्र कुमार मीणा, महाराष्ट्र के धोत्रे सुमीत कुमार, उत्तरप्रदेश के अजय कुमार और दिल्ली के उदित पुष्कर को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला हैं।

Related Articles

Back to top button