देश
केरल गोल्ड तस्करी केस में आरोपी स्वप्ना सुरेश मीडिया के सामने रो पड़ीं, बोलीं- मुझे मार दीजिए, कहानी खत्म

नई दिल्ली
केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मीडिया के सामने अपना दुख जाहिर किया है। केरल के पलक्कड़ में पत्रकारों से बात करते हुए स्वप्ना सुरेश रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि आखिर ये लोग मुझपर क्यों हमला कर रहे हैं। मैंने जो बयान दिया था उसपर कायम हूं। मेरे करीब जो लोग हैं उन्हे नुकसान मत पहुंचाइए। जो करा है मेरे साथ करिए, मुझे मार दीजिए, ताकि कहानी ही खत्म हो जाए।