
रायपुर। दो साल के अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 और 15 जून को छत्तीसगढ़ सहित देश भर के मुख्य सचिवों से बातचीत करने जा रही हैं। इस बार चार प्रमुख एजेंडों पर चर्चा होगी जिसमें स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, शहरी प्रशासन और फसल विविधिकरण शामिल हैं।
मुख्य सचिव के इस कांफ्रेंस की तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग जुट गया है। प्रदेश में मूलभूत शिक्षा, शिक्षकों का प्रशिक्षण और तकनीक के इस्तेमाल पर प्रधानमंत्री सीधी बात करने वाले हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मांगी गई जानकारी में स्कूल और उच्च शिक्षा में अध्ययन-अध्यापन के लिए की जा रही तकनीक के इस्तेमाल शामिल हैं।