टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता का दावा- उमरान मलिक हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार

नई दिल्ली
अपनी पेस से आईपीएल में सनसनी मचाने वाले उमरान मलिक को टीम इंडिया में पहली बार चुना गया। हालांकि, अभी उनको अपनी बारी का इंतजार है। उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, लेकिन पहले मैच में उनको मौका नहीं मिला। यहां तक कि दूसरे मैच में भी वे शायद बेंच पर बैठने वाले हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता रहे दिलीप वेंगसरकर ने दावा किया है कि उमरान ने वो सबकुछ कर दिया है, जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए
22 वर्षीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में बेंच पर बैठना पड़ा। यहां तक कि पहले मैच में गेंदबाजों ने 212 रन बनवा दिए थे। इसके बावजूद भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वे अभी उमरान मलिक को मैदान पर उतारने के इच्छुक नहीं हैं। उनका कहना है कि युवा खिलाड़ी को भारत के डेब्यू के लिए धैर्य दिखाने की जरूरत है, लेकिन वेंगसरकर का कहना है कि आईपीएल 2022 में 24 विकेट लेने वाले उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए एकदम तैयार हैं।
पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा, "खेल को लेकर हर किसी का नजरिया अलग होता है, लेकिन मुझे लगता है कि वह आईपीएल में उस तरह की गति और सटीकता दिखाने के बाद खेलने के लायक हैं। साथ ही जब आप घर पर (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) खेल रहे हों, तो उसके जैसे किसी को परखने का यह सही समय है। वह पिछले 10 वर्षों में मैंने देखे सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से एक हैं। मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा करेंगे, क्योंकि वह काफी फिट दिखते हैं और उनके पास तेज गेंदबाजी वाली आक्रामकता है। उसे गति और सटीकता मिली है। मुझे लगता है कि उसे लंबे समय तक भारत के लिए खेलने में सक्षम होना चाहिए।"