देश

पिछले 24 घंटे में 8500 से ज्यादा केस मिले, कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही

 नई दिल्ली
 
कोरोना केस एक बार फिर से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन देश में 8,582 नए मामले सामने आए और 4,435 लोग रिकवर हुए। अब तक 4,26,52,743 लोग कोविड-19 को मात देकर ठीक हो चुके हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 98.68% है। देश भर में एक्टिव केस 44,513 हैं, जिसकी दर 0.10% है। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.71% है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.02% है। शनिवार को देश में 3,16,179 कोरोना टेस्ट हुए। मालूम हो कि अब तक 85.48 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 195.07 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड के 2,922 आए नए मामले
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड के 2,922 नये मामले आए, जो शुक्रवार के मुकाबले 159 कम हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंग्लैंड से 12 मई को लौटे पुणे के 37 वर्षीय एक व्यक्ति के बीए.5 सब-वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 3,081 नये मामले आए थे जो पिछले चार महीने में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। यहां शनिवार तक कुल 79,07,631 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,47,868 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल कोविड के 14,858 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 795 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले दिल्ली में 13 मई को संक्रमण के 899 नए मामले दर्ज किए गए थे और चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी। शहर में गुरुवार और शुक्रवार, दोनों दिन संक्रमण के दैनिक मामले 600 से अधिक रहे और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक रही।

 

Related Articles

Back to top button