छत्तीसगढ़रायपुर

सीएमएचओ कायार्लय से टेंडर प्रक्रिया के दस्तावेज व रायपुर के ठेकेदार को लेकर स्थानीय ठेकेदार व तीन युवक फरार

कोण्डागांव
स्थानीय सीएमएचओ कायार्लय में टेंडर की प्रक्रिया के दौरान एक स्थानीय ठेकेदार शुभम संचेती अपने अन्य 03 साथियों के साथ आया और टेंडर प्रक्रिया के दस्तावेज के साथ वहां ए10 सुपर स्टेट कालोनी महावीर नगर रायपुर के रहने वाले ठेकेदार पंकज सेवलानी को अपने साथ लेकर नौ-दो ग्यारह हो गये। वहीं सीएमएचओ कार्यालय कोण्डागांव के अधिकारी कर्मचारी व टेंडर प्रक्रिया भी संदेह के घेरे में है। सीएमएचओ डॉ टीआर कुंवर पूरे मामले की जानकारी बताने से बचते नजर आए। जिले में यह अपने तरह का पहला मामला होगा, जिसमें दिनदाहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल अपहरण हुआ ठेकेदार पुलिस को मिल चुका हैं जिससे पूछताछ की  जा रही हैं, वहीं शुभम सहित उनके तीन दोस्तों की तलाश में जुट गई हैं।

जानकारी अनुसार सीएमएचओ कायार्लय में एक टेंडर प्रक्रिया के लिए आवेदन आदि जमा करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच स्थानीय ठेकेदार शुभम संचेती अपने अन्य 03 साथियों के साथ आया। कायार्लय में एक शाखा में रखी कुछ फाईलों के साथ ही टेंडर भरने आए,  एक अन्य ठेकेदार पंकज सेवलानी पिता ताराचंद सेवलानी उम्र 30बर्ष निवासी हाउस नंबर ए10 सुपर स्टेट कालोनी महावीर नगर रायपुर को अपने साथ लेकर देखते ही देखते नौ-दो ग्यारह हो गये। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को देर शाम तक सीएमएचओ कायार्लय में दस्तावेज व विडियो फुटेज छानते रहे। वही पुलिस के बड़े अधिकारी भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक सुभम संचेती निवासी कोंडागांव की खोजबीन में लगे हुए है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बातया कि एक अन्य टेंडर भरने आए जिस ठेकेदार का अपरहण कर युवक फरार हुआ था वह मिल चुका है, फिलहाल पुलिस अपनी जांच प्रक्रिया में पूरी तत्परतापूर्वक जुटी हुई है। जल्द ही जांच पूरी कर मामले का खुलासा किया जायेगा। आरोपी शुभम संचेती व अन्य 03 साथियों पर भारतीय दंड विधान की धाराएं 120बी, 294, 365, 392, 409, 506 एफआईआर में लूट व अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला-
कोण्डागांव सिटीकोतवाली थाना की लिखित एफआईआर के मुताबिक हिमालय हेल्थ केयर कंपनी में सुपर वाईजर का काम कर रहे पंकज सेवलानी ने सुभम संचेती व उसके साथियों के विरूद्ध आवेदन पेश किया है जिसमे विरूद्ध गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने अपहरण व लूट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पंकज ने बताया कि हिमालय हेल्थ केयर कंपनी पचपेडी नाका में सुपरवाईजर का काम करता हूं, कंपनी के संचालक प्रशांत सेवलानी के कहने पर 07जून 2022 को कोण्डागांव सीएमएचओ आफिस में मेडिकल उपकरण सप्लाई हेतु कंपनी का टेंडर डालने आया था। टेंडर को डाक से भेजा जाना था, इसलिए वह सुबह 12.30 बजे कोण्डागांव के पोस्ट आफिस गया और टेंडर के दस्तावेजों को 16लाख 25हजार रुपये की डिमांड ड्राप्ट सहित लिफाफा में भरकर पोस्ट आफिस में स्पीड पोस्ट से जमा किया और पोस्ट आफिस के संबंधित कम्रचारी को 08जून 2022 तक सीएमएचओ आफिस में अनिवार्य रूप से जमा करने निवेदन किया अगले दिन 08जून 2022 को आवेदक 10.00 बजे पुन: पोस्ट आफिस कोण्डागांव जाकर निवेदन किया कि टेंडर वाला लिफाफा को तत्काल सीएमएचओ आफिस भेज दिया जाये इसके बाद पोस्ट आफिस से किरन कुमार मंडावी व देवेन्द्र सिंह ठाकुर दो पोस्टमैन लिफाफा और अन्य डाक लेकर सीएमएचओ आफिस चले गये कुछ देर बाद देवेन्द्र सिंह ठाकुर नामक पोस्टमैन वापस आकर बताया कि पंकज सेवलानी की डाक सीएमएचओ आफिस में बैठा कर्मचारी जमा करने से मना कर रहा है किरन मण्डावी वहां जमा करने खड़ा है इसके बाद वहां कुछ लोग आये और कहा कि अपना टेंडर सीएमएचओ आफिस में जमा मत करो उनसे परिचय पूछा तो उनमें से एक ने अपना नाम शुभम बताया फिर वो शुभम व तीन अन्य लोग आवेदक को साथ अपनी सिल्वर कलर की एमजी कंपनी की कार में जबरदस्ती बैठाकर सीएमएचओ आफिस कोण्डागांव ले गये जहां पूर्व से पोस्टमैन किरन मंडावी टेंडर वाला डाक को जमा करने के लिये खडा था डाक को सीएमएचओ आफिस के कर्मचारी की टेबल में रखा था उसी समय शुभम वहां टेबल के पास पहुंचा और पंकज सेवलानी टेंडर वाला डाक का लिफाफा टेबल से उठाकर अपने पास रख लिया यह देखकर भी सीएमएचओ आफिस का कर्मचारी कुछ नही बोला वह शुभम से मिला हुआ था उसकी सहमति के बगैर शुभम डाक को नही ले सकता था। डाक को लेने के बाद शुभम उसके वापसी संबंधित दस्तावेज पर मुझसे जबरदस्ती हस्ताक्षर करा लिया इसके बाद शुभम व उसके साथी गाली गलौच करते हुए जबरदस्ती एक काले रंग के इन्नोवा कार में बैठाकर कोण्डागांव के आसपास घुमाने लगे एक दो घंटे बाद एक बिना नंबर टीव्हीएस स्टार मोटर सायकल में एक व्यक्ति ले गया और आसपास के गांव और जंगलो में घुमाने लगा। लगभग 4.00 बजे पंकज सेवलानी को आरोपियों ने फरसगांव के पास मेन रोड पर बस मैं बैठाकर रायपुर वापिस भेज दिये। साथ ही धमकी दिये कि दोबारा टेंडर भरने आओगे या हमारे खिलाफ रिपोर्ट लिखाओगे तो जान से मार देगे।

Related Articles

Back to top button