खेल

सुनील गावस्कर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा गेम चेंजर, कहा वर्ल्ड कप में भी मचाएगा धमाल

 नई दिल्ली
 
टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहां एक खिलाड़ी अपने दम पर मैच को पलटने का दम रखता है। इसी खिलाड़ी को हम गेम चेजर के नाम से भी जानते हैं। हर टीम को एक ऐसे ही खिलाड़ी की हमेशा तलाश रहती है। हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताया है कि भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी सबसे बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। स्टार स्पोर्ट्स से हाल ही में बात करते हुए लिटिल मास्टर ने सबसे बड़े गेम चेंजर के रूप में हार्दिक पांड्या का नाम लिया। हार्दिक के पास गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने की क्षमता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी ने 7 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की है।
 
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा "मेरे हिसाब से हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में भारत के लिए गेम चेंजर साबित होने वाले हैं। सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं वो भारत के लिए जितने भी मैच खेलेंगे उसमें उनकी भूमिका अहम रहने वाली है। हार्दिक पांड्या बेशक टीम के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएं या फिर वो फर्स्ट और सेकेंड चेंज पर गेंदबाजी करने के लिए आएं वो भारतीय टीम के लिए मुख्य खिलाड़ी साबित होंगे। मैं उन्हें नई गेंद के साथ भी गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता हूं।"

हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला था, मगर उस टूर्नामेंट में भी वह ज्यादा गेंदबाजी करते हुए दिखाई नहीं दिए थे। इस वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की। आईपीएल 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान नियुक्त किया था और उनकी अगुवाई में टीम डेब्यू सीजन में खिताब जीतने में कामयाब रही। आईपीएल के सीजन 15 में हार्दिक ने गेंद और बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन कर काफी प्रभावित किया था।

Related Articles

Back to top button