मध्य प्रदेशराज्य
10 जुलाई तक भोपाल से गोरखपुर मुंबई, दिल्ली की ओर जाने वाली टेनों में वेटिंग

भोपाल
राजधानी भोपाल से मुंबई और गोरखपुर जाने वाली टेÑनों में वेटिंग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा दिल्ली हैदराबाद और साउथ की ओर जाने वाली टेÑनों में भी बर्थ नहीं मिल रही है। 10 जुलाई तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। वहीं भोपाल से लखनऊ और भोपाल से जयपुर की ओर जाने वाले ट्रेन में भी बर्थ कम मिल रहीं हैं। आरएसी के भी यही हाल हैं। एसी-3 ही नहीं स्लीपर श्रेणी में वेटिंग की यही स्थिति बनी हुई है।