IND vs SA: पंत-हार्दिक ने लगाये गगनचुंबी छक्के, उमरान ने तोड़ा बैट, प्रैक्टिस में भी नजर आई मैच वाली भीड़

नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच ओडिशा की राजधानी कटक के स्टेडियम पर खेला जाना है, जहां पर भारतीय टीम पहले मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी और जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के मैदान पर खेला गया था, जिसमें 211 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने आखिरी के 10 ओवर्स में जमकर रन लुटाये थे, जिसके चलते डेविड मिलर और रासि वैन डार दुसैं की जोड़ी ने नाबाद 131 रनों की साझेदारी कर मैच को 5 गेंद पहले ही जीत लिया था।
ऐसे में कटक के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे मैच में जीत हासिल करने के लिये भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी शनिवार को मैदान पर अभ्यास करते नजर आये, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई ने शेयर की हैं। इस दौरान मैदान का एक हिस्सा दर्शकों के लिये फ्री किया गया था जिसमें वो बैठकर भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों का मजा उठा सकते थे।