कोरोना: नए मामलों में गिरावट, 24 घंटे में 8084 मामले; 48 हजार के करीब हुए एक्टिव केस

Spread the love

नई दिल्ली
देश में कोरोना (Covid 19 Cases) के नए मामलों में गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,084 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले, कल यानि रविवार को कोरोना के 8,582 मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को कुल 8,329 मामले मिले थे।

48 हजार के करीब हुए एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,482 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 47,995 हो गए हैं। इसके अलावा 10 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से अब तक 5 लाख 24 हजार 771 लोगों की मौ हो चुकी है। वहीं, अब तक 4 करोड़ 26 लाख 57 हजार 335 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button