खेल

GPBL नीलामी: आठ में से तीन आइकन खिलाड़ी पूरी राशि में बिके

बेंगलुरू
ग्रां प्री बैडमिंटन लीग (GPBL) की रविवार को यहां हुई नीलामी में आठ में से तीन आइकन खिलाड़ियों – मिथुन मंजूनाथ, प्रकाश राज और साइ प्रतीक – में प्रत्येक को साढ़े तीन लाख रूपये की अधिकतम ‘कैप राशि’ में खरीदा गया।

टूर्नामेंट का शुरूआती चरण एक से 10 जुलाई तक खेला जायेगा। मलनाड फॉलकंस ने मिथुन को जबकि मंड्या बुल्स ने साइ प्रतीक और केजीएफ वॉल्व्स ने प्रकाश को उनके शीर्ष मूल्य में खरीदा।

नीलामी में शामिल हुए अन्य आइकन खिलाड़ियों में सनीथ दयानंद (कोडागू टाइगर्स, 2.6 लाख रूपये), डेनियल फरीद (बांडीपुर टस्कर्स, 3.1 लाख रूपये), रघु मरीस्वामी (मंगलुरू शार्क्स, 3.3 लाख रूपये), तान्या हेंमत (मैसूर पैंथर्स, 3.2 लाख रूपये) और जननी अनंतकुमार (बेंगलुरू लायंस, 2.5 लाख रूपये) थे।

प्रत्येक टीम में आठ खिलाड़ी होंगे जिसमें एक आइकन खिलाड़ी, टीयर एक और टीयर दो के न्यूनतम दो खिलाड़ी और आइकन खिलाड़ी सहित न्यूनतम दो महिला खिलाड़ी होनी चाहिए। प्रत्येक टीम के पास 12 लाख रूपये की राशि थी जिसमें से दो लाख रूपये खिलाड़ियों के पुरस्कार के लिये रिजर्व थे। आइकन खिलाड़ी का आधार मूल्य 2.5 लाख था और ‘सैलरी कैप’ 3.5 लाख रूपये होगी।

टीयर एक के खिलाड़ियों का न्यूनतम वेतन 75,000 जबकि उन्हें दो लाख रूपये से ज्यादा नहीं दिये जा सकते। वहीं टीयर दो खिलाड़ियों का न्यूनतम वेतन 25,000 रूपये और अधिकतम 50,000 रूपये था। नीलामी के लिये 238 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, 64 खिलाड़ियों को खरीदा गया।

टीमों को उनके सुपरस्टार – किदाम्बी श्रीकांत (मंगलुरू शार्क्स), साई प्रणीत (मंड्या बुल्स), अश्विनी पोनप्पा (कोडावा टाइगर्स), चिराग शेट्टी (मलनाड फॉलकंस), सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी (मैसूर पैंथर्स), एच एस प्रणय (केजीएफ वॉल्व्स), पीवी सिंधु (बेंगलुरू लायंस) और ज्वाला गुट्टा (बंडीपुर टस्कर्स, सह मालिक भी) मेंटोर करेंगे।

टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। शीर्ष चार टीमें दूसरे चरण में खेलेंगी जो राउंड रोबिन आधार पर होगा। दो शीर्ष टीमें खिताब के लिये आमने सामने होंगी। जीपीबीएल की कुल पुरस्कार राशि 60 लाख रूपये होगी जिसमें से विजेता को 24 और उप विजेता को 12 लाख रूपये मिलेंगे।
ग्रुप ए : बंडीपुर टस्कर्स, मंड्या बुल्स, कोडागू टाइगर्स, मंगलुरू शार्क्स
ग्रुप बी : मैसूर पैंथर्स, बेंगलुरू लायंस, केजीएफ वॉल्व्स, मलनाड फॉलकंस।

Related Articles

Back to top button