एसएसपी ने बदल डाले यूपी डायल के सभी पुलिसकर्मी और होमगार्ड, बताया ट्रांसफर का कारण

मथुरा
जिले भर में आमजन की सुरक्षा, सुविधा के लिये एलर्ट रहने वाली यूपी डायल-112 में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही और कई मामलों में शिकायत पहुंचने पर एसएसपी ने यूपी डायल-112 में तबादले कर दिये हैं। उन्होंने डायल-112 में तैनात 586 होमगार्ड से लेकर हैड कांस्टेबल प्रोन्नत तक को इधर से उधर कर दिया, ताकि वह नये स्थान पर एक्टिव मोड से ड्यूटी करें। डायल-112 किसी भी सूचना पर त्वरित मौके पर पहुंच पीड़ित को सुरक्षा, सुविधा और हादसे में घायलों को त्वरित उपचार मुहैया कराने में सहायक रहती है।
हालांकि देखने में आ रहा था कि डायल-112 में लगे होमगार्ड से लेकर सिपाही व हैड कांस्टेबल तक पिछले काफी समय से एक ही थाना क्षेत्र अथवा स्थान पर जमे हुए थे। इसके चलते इनमें से कुछ की लापरवाही, शिथिलता, सुविधा शुल्क आदि की शिकायतें भी एसएसपी तक पहुंच रही थीं। यूपी डायल-112 में कार्यरत पुलिस कर्मियों की निगरानी व उनके पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी एसपी संदीप मीना को सौंपी गयी है। एसएसपी ने बताया कि निर्धारित समयावधि व निष्पक्षता बनाये रखने को लेकर स्थानांतरण किये गये हैं।
ये पुलिस कर्मी व होमगार्ड किये इधर-उधर
● दो पहिया वाहन पर तैनात 103 हैड कांस्टेबल/कांस्टेबल
● बाइक पर तैनात 53 चालक, 89 होमगार्ड चालक
● चौपहिया वाहनों के 90 होमगार्ड व 53 चालक
● पीआरवी पर तैनात 251 हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल