कलेक्टर ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 17 कर्मचारियों को किया निलंबित

Spread the love

भिण्ड  
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने त्रिस्तीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत मतदान दलों के लिए आयोजित प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 17 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

जिन कर्मचारियों ने निलंबित किया है उनमें सहायक अध्यापक कार्यालय विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी मेहगांव दिनेन्द्र तोमर, संभागीय लेखापाल जल संसाधन गोहद आयुष कुमार सिंह, सहायक ग्रेड-3 कार्यालय विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी गोहद दिनेष हरदेनिया, प्राथमिक षिक्षक शाप्रावि रसूलपुरा प्रमोद मोहन श्रीवास्तव, भृत्य शामावि रानी विरगवां (जवासा) मोहन लाल, सफाई कामगार पीएचई भिण्ड अषोक कुमार, प्राथमिक षिक्षक शाप्रावि मृगपुरा (मसूरी) अनुराग सिंह राजावत, प्राथमिक षिक्षक शाप्रावि विण्डवा सुरेष मांझी, प्राथमिक षिक्षक शाप्रावि कमई का पुरा सुखसागर पेकरा, भृत्य शाउमावि बिलाव बनवारी लाल, पीसीओ जनपद अटेर रमेष सिंह कुषवाह, सहायक षिक्षक शाप्रावि खादर गउघाट संजय सिंह तोमर, संविदा षिक्षक-3 शामावि रमपुरा कृष्णकांत शर्मा, भृत्य अंषकालीन शासकीय हाईस्कूल मुरावली शंकरदयाल, सहायक अध्यापक शाप्रावि खुंजा आलमपुर हरगोविन्द किरार, स्थाई कर्मी आईटीआई गोकुल प्रसाद, सहायक ग्रेड-2 सहकारिता विभाग रमेष कुमार चौधरी को निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button