फर्श से अर्श तक

ग्रुप पर यंत्री ने डाला अश्लील वीडियो, कमिश्नर ने जारी किया नाेटिस

ग्वालियर
 नगर निगम के पीएचई विभाग में पदस्थ सहायक यंत्री डीके गुप्ता ने निगम के अधिकारिक वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। यह मामला पता चलते ही नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने रविवार रात सहायक यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। सहायक यंत्री ने नगर निगम के अधिकारिक वाट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया था। निगमायुक्त ने सहायक यंत्री को दिए कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि नगर निगम के अधिकारिक वाट्सएप ग्रुप पर वीडियो शेयर किया गया, जो कि आपत्तिजनक होने के साथ ही अन्य सेवकों के समक्ष विपरीत उदाहरण पेश करता है। क्यों न आपके खिलाफ मप्र सिविल सेवा नियम के तहत निलंबन कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। सहायक यंत्री से जवाब तीन दिन में मांगा गया है।

हर दिन एक इंच खाली हो रहा तिघरा, पांच माह का पानी शेषः तिघरा बांध में इस समय पांच माह का पानी शेष बचा हुआ है। वहीं पेहसारी बांध से छोड़े जा रहे पानी से करीब चार एमसीएफटी पानी बीच में ही हवा बनकर आसमान में उड़ रहा है। पेहसारी बांध से प्रतिदिन 11.50 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन तिघरा में मात्र सात एमसीएफटी पानी ही पहुंच रहा है, जबकि तिघरा से प्रतिदिन 11.50 से 12 एमसीएफटी शहर के लिए सप्लाई हो रहा है। इसके चलते प्रतिदिन तिघरा एक इंच खाली हो रहा है। वहीं गर्मी के कारण भी तिघरा से एक से दो एमसीएफटी पानी भाप बनकर उड़ रहा है। तिघरा का वर्तमान जलस्तर 729.50 फीट है, जबकि इस समय तिघरा में 2313 एमसीएफटी पानी शेष बचा हुआ है। वहीं पेहसारी बांध से तिघरा को करीब 10 दिन तक और पानी सप्लाई हो सकेगा। इसके बाद पेहसारी बांध का पानी भी नहर के लेबल पर पहुंच जाएगा। अपर ककैटो, ककैटो और पेहसारी बांधों को बारिश के पहले जल संसाधन विभाग ने खाली कर दिया है। जिससे इन बांधों में बारिश का पानी स्टाक किया जा सके। तिघरा बांध में करीब 500 एमसीएफटी पानी डेड स्टोरेज में रहता है। जिससे पानी के जीव जीवित रह सकें। इस पानी को हटा दिया जाए तो तिघरा में उपयोग करने योग्य केवल 1800 एमसीएफटी पानी ही शेष बचा है। इधर हर माह 360 एमसीएफटी पानी की शहर को आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button